भीम सेना के चंद्रशेखर पर रासुका की कार्यवाही पर भाकपा ने की निंदा

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 06:03 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर ‘रावण’ पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई की कड़े शब्दों में भत्र्सना की है।  

यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से दमनचक्र पर उतारू है और वह कमजोर लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठ रही हर आवाज को दबा देना चाहती है। सहारनपुर प्रकरण में पहले एकतरफा कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर को संगीन दफाओं में जेल में डाल दिया गया और अब जब उच्च न्यायालय ने उन्हें चार मामलों में जमानत दे दी, तो उन पर रासुका लगा दी गयी।  

भाकपा राज्य सचिव ने उच्च न्यायालय से भी अनुरोध किया है कि वह दमन के खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने वाली इन कार्रवाइयों पर संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन को तलब करे। भाकपा ने राज्य निर्वाचन आयोग से भी मांग की कि वह आचार संहिता लागू रहने के दरम्यान राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से की गयी इस कार्रवाई को रद्द करने के लिये कदम उठायें।