BHU के नए कुलपति बने जेएनयू के प्रो. राकेश भटनागर

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 12:48 AM (IST)

वाराणसी: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यायल (जेएनयू) के प्रो. राकेश भटनागर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने डॉ. राजेश सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रो. भटनागर की नियुक्ति की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल गई है। 

सूत्रों ने बताया कि प्रो. भटनागर उत्तर प्रदेश के कानपुर के नेशनल सुगर इंस्टीट्यूट से पीएचडी (बॉयोकेमिस्ट्री) और कानपुर विश्वविद्यालय (कानपुर) से एमएससी (केमेस्ट्री) की पढ़ायी की है। गौरतलब है कि प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी का तीन वर्षों का कार्यकाल गत वर्ष नवंबर में पूरा होने के बाद से यहां कुलपति का पद रिक्त चल रहा था।  

Punjab Kesari