बिहार चुनाव: रुझानों में NDA को बहुमत, संबित पात्रा बोले-ब्रिटिश सरकार की तरह लोग जंगलराज नहीं भूले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 01:20 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल रही है। कुछ ही घंटों बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि, बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है। 1 बजे तक के आए रुझानों में एनडीए 129 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 104 सीट पर आगे है। कुछ देर पहले तस्वीर बिल्कुल उलटी थी। इन रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लोगों को जंगलराज याद रहा। 

संबित पात्रा ने कहा हम लोगों को कल से ही इतना डरा दिया गया था कि हम लोगों को लग रहा था कि पता नहीं सही टाइम आएगा या नहीं आएगा। लेकिन सुबह से ही जबसे टीवी पर बैठे हैं टाइम सही ही चल रहा है। 15 साल किसी की भी सरकार रही हो एक एंटी कंबेंसी रहती ही है। एंटी कंबेंसी के बावजूद भी इस तरह के नतीजे होना अपने आप में बहुत कुछ कहता है। जैसे लोगों को ब्रिटिश राज याद रहता है वैसे ही जंगलराज याद है ऐसा रुझानों से लगता है। जो एग्जिट पोट बहुत फासला दिखा रहे थे अब नतीजे क्या होंगे ये तो इंतजार करना ही पड़ेगा। मगर मुझे लगता है वो फासला नहीं रहेगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static