आज यूपी में बिल गेट्स, CM योगी से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 09:38 AM (IST)

लखनऊः माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। वे यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि प्रदेश में निवेश के साथ अन्य सौगात भी गेट्स दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री और बिल गेट्स के बीच तकरीबन 45 मिनट तक वार्ता होगी। सुबह 10.30 बजे से 11.15 बजे तक होने वाली इस बैठक में कैबिनेट मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे।

बिल गेट्स मुख्यमंत्री के साथ निवेश और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार फ़रवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी न्योता दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अगर उन्होंने मुख्यमंत्री का न्योता स्वीकार किया तो यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

दरअसल यूपी सरकार प्रदेश में रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। जिसके लिए 2 दिनों में थाईलैंड और नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और प्रदेश में निवेश की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में बिल गेट्स और योगी के बीच इस मुलाकात को भी अहम माना जा रहा है।


फ़रवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फिनलैंड, जापान, अमेरिका, कनाडा, ताइवान जैसे देशों के कॉर्पोरेट घराने शामिल हो सकते हैं।