सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताने वाले उदयनिधि स्टालिन ने बीजेपी को बताया जहरीला सांप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:06 AM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बेटे ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कहा सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह है जिसे नष्ट कर देना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर पूरे देश में उबाल है। मामले को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब उदयनिधि स्टालिन ने एक और विवादित बयान दिया है जिसपर बीजेपी नेताओं टिप्पणी जरूर देखने को मिलेगी।



एआईएडीएमके कूड़ा है जो बीजेपी को तमिलनाडु में छुपाया
 तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीजेपी एक 'जहरीला सांप' है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके कूड़ा है जो बीजेपी को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है। उन्होंने राज्य की जनता से दोनों पार्टियों को कोई मौका नहीं देने का भी आह्वान किया। उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे हैं। उन्होंने एक जनसभा में यह बात कही। कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रचारित विकास ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया है।

PunjabKesari

क्या कहा था उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में?
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत उदय निधि स्टालिन द्वारा हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान  के बाद हुई थी। एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, कोरोना वायरस, डेंगू बुखार से करते हुए कहा था कि हमें इसका विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि हमें इसका उन्मूलन करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static