निकाय चुनाव से पहले बीजेपी काे तगड़ा झटका, इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 06:03 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद अाकिब रजा)-यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी काे तगड़ा झटका लगा है। 25 साल तक बीजेपी में रहे विजय मिश्रा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही उन्हाेंने कांग्रेस से महापौर पद के लिए किया नामांकन भी किया। इस दाैरान मिश्रा ने बीजेपी पर कथनी और करनी में अंतर का गंभीर का आरोप लगाया। 

नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को है और मंगलवार काे नामांकन आखिरी दिन था। इलाहाबाद में मेयर पद के लिए आज दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने नामांकन किया। कांग्रेस से विजय मिश्रा तो भाजपा से सूबे के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने।

पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दे रही भाजपा-विजय मिश्रा
विजय मिश्रा का कहना है कि 2014 के बाद भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से उनका मन बीजेपी से टूट गया। विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 12 सीटों में 9 सीट बाहरी लोगों को ही दिया था।