खराब मौसम के चलते BJP को उत्तराखंड में रद्द करनी पड़ी PM मोदी की वर्चुअल रैली

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 04:45 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई है। भाजपा ने यह जानकारी दी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय मौसम की स्थिति का आकलन करने के बाद संगठनात्मक स्तर पर लिया गया।

भाजपा की उत्तराखंड इकाई के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि कार्यक्रम को जल्द ही पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि ‘वर्चुअल' रूप से की जाने वाली प्रधानमंत्री की रैली पर खराब मौसम का कैसे असर पड़ सकता है, भसीन ने कहा कि अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 56 स्थानों पर इंतजाम किए गए थे जहां हर जगह एक-एक हजार लोगों की मौजूदगी होती। उन्होंने कहा कि ऐसे में कार्यक्रम करने पर खराब मौसम के चलते लोगों को संबंधित स्थानों पर पहुंचने में समस्या होती।

उत्तराखंड में 3,000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static