येदियुरप्पा की ताजपोशी पर भड़कीं मायावती, कहा-संविधान को नष्ट कर रही है बीजेपी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 02:34 PM (IST)

लखनऊः कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की ताजपोशी काे लेकर बसपा सुप्रीमाे मायावती ने बीजेपी पर तीखा हमला बाेला है। मायावती ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने में लगी हुई है।  बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके लोकतंत्र पर हमला कर रही है। 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बसपा ने जेडीएस के साथ गठबंधन करके एक सीट जीतने में सफल रही है। राज्य के चुनावी नतीजे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 37, बसपा को 1 और 2 सीटें अन्य को मिली है। 

चुनावी नतीजे के बाद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने हाथ मिला, लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को विपक्ष नहीं रोक सका। 

Punjab Kesari