भाजपा को अंबेडकर नाम से ही चिढ़ः सतीश मिश्रा

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 03:20 PM (IST)

लखनऊः राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी की हार पर पार्टी के महासचिव सतीष चन्द्र मिश्रा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्हाेंने बीजेपी पर चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

परिणाम घोषित होने के बाद बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को अंबेडकर नाम से चिढ़ है। इसीलिए भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए ये लोग हर स्तर पर उतर गए। 

हमने निर्वाचन आयोग में पहल की थी और आयोग ने हमें मुख्तार अंसारी के मामले में कोर्ट जाने की सलाह दी। कोर्ट ने वोट देने की अनुमति दी थी लेकिन भाजपा ने गलत तथ्य देकर कोर्ट से स्टे ले लिया और दो विधायकों को वोट देने से रोका। उन्होंने कहा कि इससे गलत परिपार्टी शुरू हुई है जाे लोकतांत्रिक परंपरा पर कुठाराघात है। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को इस गुनाह के लिए सबक सिखाएगी।

सपा-कांग्रेस ने भी बाेला भाजपा पर हमला
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। उन्हाेंने कहा है कि धनबल का प्रयोग करके छल छद्म से बसपा उम्मीदवार को राज्यसभा में जाने से रोका गया है। 
 

Punjab Kesari