गोलगप्पे खिलाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही बीजेपी

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 08:43 PM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए विभिन्न पार्टियों ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं। वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए इन दलों ने अलग अलग रणनीति अपनाई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने कानपुर में कमल मेले का आयोजन किया। जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोलगप्पे और मूंगफली खिलाकर ग्रामीण वोटरों को लुभाने की कोशिश की। यूपी के 20 जिलों में 16 दिसम्बर से 16 जनवरी के बीच कमल मेला लगाकर भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीतने की जुगत लगायी हुई है। आज से शुरू हुआ कानपुर का कमल मेला तीन दिन तक चलेगा। चॅूकि अगले तीन दिन लोहड़ी और मकर संक्रान्ति के त्यौहार आने वाले हैं इसलिए पार्टी नेता मेले में ज्यादा भीड़ उमडऩे की उम्मीद जता रहे हैं। 

नोटबन्दी की नाराजगी ऐसे हो रही दूर 
नोटबन्दी से हुई लोगों की नाराजगी दूर करने के लिये मेले में मनोरंजन के भरपूर इन्तजाम किये गये हैं। इतना ही नहीं मोदी सरकार के कामकाज से लोगों को अवगत कराने के लिए खास वीडियो फिल्में दिखाने की व्यवस्था भी की गयी है। चुनाव आयोग कहीं नाराज न हो इसलिए अधिकाधिक मतदान की अपील करके इसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का रूप भी दिया गया है। कमल मेले में चटपटी चाट, गोलगप्पे, मूंगफली और पापकार्न के साथ साथ गेम्स खिलाकर मतदाताओं को आकर्षित किया जा रहा है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें