माेदी सरकार से परेशान हाेकर बीजेपी नेता राे रहे हैंः मुलायम

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि विपक्ष काे छाेड़िए माेदी सरकार से बीजेपी नेता ही खुश नहीं हैं। आज बीजेपी नेता राे रहे हैं आैर कह रहे हैं कि सरकार ने किसानाें, नाैजवानाें आैर व्यापारियाें के लिए कुछ भी नहीं किया है। किस मुंह से हम जनता के बीच में जाएं। 

सरकार ने काेई वादा पूरा नहीं किया
मुलायम सिंह ने कहा कि सरकार ने हर साल नाैजवानाें काे 2 कराेड़ राेजगार देने का वादा किया था। हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने की बात कही थी लेकिन वह अपने किसी भी वादे काे अभी तक पूरा नहीं किया है। 

यूपी का विकास हाे जाए ताे समझाे पूरे देश का हाे गया
मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का 1/6वां हिस्सा है। अगर अकेले यूपी में सही ढंग से काम हाे जाए ताे पूरे देश का काम हाे जाएगा। व्यापारी वर्ग जीएसटी आैर नाेटबंदी से परेशान है। किसानाें पर बात करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि एक दाैर एेसा था कि अमेरिका में किसानाें ने गेहूं कि अत्याधिक पैदावार कर ली थी।वहां की सरकार ने गेंहू काे समुद्र में फेंकवा दिया लेकिन किसानाें काे घाटा नहीं हाेने दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static