BJP विधायक संगीत सोम का भाई हिरासत में, पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 05:46 PM (IST)

मेरठ: सरधना में भाजपा के विधायक संगीत सोम के भाई को हिरासत में लिया गया है। संगीतसोम के भाई पर पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक तकरीबन साढ़े 9 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर जब गगन सोम पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्टल मिली। पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर पिस्टल लेकर घूमने के पीछे उनका मकसद क्या था।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार भी है तो वो भी उसे पुलिस के पास जमा कराना होता है। विशेष परिस्थितियों में हथियार रखने की इजाजत मिलती भी है तो भी उसे लेकर घूमा नहीं जा सकता लेकिन गगन सोम न सिर्फ पिस्टल के साथ घूम रहे थे बल्कि उसे पोलिंग बूथ तक भी लेकर आ गए। बता दें कि  उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गए। मतदान के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं मेरठ में मतदान के बाद संगीत सोम ने दावा किया कि उनकी 100 प्रतिशत जीत होगी और इस बार भाजपा की ही जीत होगी। जीतने पर विकास और कानून व्यवस्था उनका एजेंडा होगा।