विवादित बयान पर BJP सांसद ने दी ये सफाई, मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 08:21 AM (IST)

लखनऊ: सूबे के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह का सेना के जवानों को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है, जिसको लेकर बवाल मच गया है। हालांकि जब भाजपा नेता को अपनी गलत बयानबाजी का एहसास हुआ तो उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मैंने सेना को लेकर कोई अपमान की बात नहीं कही। अगर मेरी बात गलत लगी है तो मुझे दुख है, मैं माफी मांगता हूं।

जानकारी के अनुसार पत्रकारों द्वारा देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों की शहादत को लेकर भाजपा सांसद से किए गए सवाल के जवाब में नेपाल सिंह ने कहा कि सेना के जवान हैं तो मरेंगे ही। इतना ही नहीं  इस सवाल  के जवाब में सिंह ने कहा कि सेना में हैं तो मरेंगे ही, ऐसा कोई देश बताओ जहां सेना के जवान नहीं मरते, हमें कोई ऐसा डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे।