BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, पीजीआई से मेदांता भेजा गया

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 01:09 AM (IST)

प्रयागराजः कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री जोशी को तीन सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एसजीपीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बयान के अनुसार, मंगलवार की शाम सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। 

बयान के मुताबिक जोशी की हालत स्थिर है लेकिन उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जोशी के पति पीसी जोशी भी मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं और इसी कारण सांसद ने अपने स्थनांतरण की इच्छा जताई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News

static