संसद की सुरक्षा बैरियर से टकराई बीजेपी सांसद की गाड़ी, जवानों ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था उस समय एक्शन मोड़ पर आ गई जब कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी सुरक्षा बैरियर से टकरा गई। सारे सुरक्षा उपकरण स्वत: एक्टिव हो गए और सुरक्षा बलों ने संसद में प्रवेश करने वाले मुख्य गेट पर मोर्चा संभाल लिया। यह हादसा सुबह साढे 9 बजे हुआ। 

बता दें कि विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी संसद परिसर में गेट नंबर एक से प्रवेस करते हुए सुरक्षा बैरियर से हल्की सी टकरा गई थी। गाड़ी के बैरियर से टकराते ही संसद की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण अपने आप एक्टिव हो गए और सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

बता दें कि संसद पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त बना दिया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि संसद भवन परिसर के बाहरी गेट पर किसी गाड़ी के टकराने से आगे लोहे के नुकीले ब्रेकर निकल जाते हैं। इस बार भी सुरक्षा बैरियर से टकराने के बाद सांसद की गाड़ी आगे बढ़ी तो नुकीले ब्रेकर से टकरा गई और उसके टायर फट गए। संसद भवन परिसर में थोड़ी देर के लिए सारे सुरक्षा मानक अलर्ट मोड में आ गए। 

Ajay kumar