बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-मुस्लिम समाज मान ले हमारा प्रस्ताव, वर्ना...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए बातचीत कर मसले को सुलझाने की सलाह दी थी। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि, मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव मान ले नहीं तो 2018 में जब राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होगा तो कानून बनाकर मंदिर बनाया जाएगा। 

                  

आज सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि, 'सरयू नदी के उस पार मस्जिद बनाने का मेरा प्रस्ताव मुस्लिम समाज को मान लेना चाहिए। अगर मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव नहीं मानता है तो साल 2018 में राज्यसभा में बहुमत होने के बाद मंदिर बनाने के लिए कानून बनाएंगे।'

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े पक्षों से इस मुद्दे को मिल बैठकर सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की सलाह दी है। कोर्ट ने कहा कि ये धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है। जरुरत पडऩे पर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार है। अगर सहमति नहीं बनती तो सुप्रीम कोर्ट दखल देने और मामले को हल के लिए मध्यस्थ नियुक्त करने के लिए तैयार है।