मदद मांगने पर वोटर पर भड़के बीजेपी सांसद वरुण गांधी, कहा- मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:42 PM (IST)

पीलीभीत: सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेताओं का विवादित बयान लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसमें पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का भी नाम जुड़ गया है। मदद के लिए रात में 9:30 बजे फोन करने पर सांसद महोदय अपने ही वोटर पर भड़क गए। सांसद ने युवक से कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं जो रात में काम करूंगा। अगर कोई काम है तो हमें सुबह फोन कीजिए। सांसद द्वारा फोन पर अपने वोटर से की गई अभद्र बातों का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

फोन पर हुई बातचीत के अंश-
युवक: हेलो
वरुण गांधी-जी 
युवक: नमस्ते भईया
वरुण गांधी-नमस्ते।
युवक: भईया सर्वेश बोल रहा हूं।
वरुण गांधी: कहां से?
युवक: पीलीभीत से।
वरुण गांधी: बोलिए...
युवक: भईया हमारी दुकान है ना
वरुण गांधी: भईया रात में 9:30 बजे फोन करने का समय नहीं होता, अगर आपने बात करना है तो सुबह बात कर लेना।
युवक: भईया अभी काम था इसलिए मैंने कर दिया।
वरुण गांधी: जी, मैं आपके बाप का नौकर नहीं हूं कि 10 बजे रात को आपसे बात करूं...? अगर आपको 12 बजे रात को काम है तो सॉरी मैं रात को बात नहीं कर सकता। शरीफ आदमी की तरह आप दिन में बात करिए। 


 

Ajay kumar