महिला सांसद के बिगड़े बोल, एसडीएम को धमकी देेते हुए बोला-बाराबंकी में जीना मुश्किल कर दूंगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ, आशीष पाण्डेय: एक तरफ योगी प्रदेश के विधायकों व सांसदों को सभ्यता का पाठ पढ़ा रहे हैं। साथ ही निर्देश भी जारी करते हैं कि आम जनता के बीच विधायकों और सांसदों को उच्च आचरण का उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए। लगता है कि योगी के इस निर्देश को नजरअंदाज करने का प्रदेश के विधायकों व सांसदों ने मन बना लिया है। ताजा मामला बारांबकी है। बारांबकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत ने सरेआम एसडीएम को धमकी दे डाली। साथ ही एसडीएम से अभद्रता करने के लिए ग्रामीणों को भी उकसाया।

योगी की राह में बीजेपी नेता बने रोड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद काम में जुटे पड़े प्रशासनिक अधिकारियों के बीच में भाजपा सांसद और विधायक रोड़ा बन रहे हैं। बाराबंकी जिले की एक घटना इसका ताजा उदाहरण है। यहां अवैध कब्जा हटाने गई जिला प्रशासन की टीम को सांसद ने लताड़ लगाते हुए खूब खरी-खोंटी सुना दी। यह कोई पहला मामला है, इसके पहले भी मऊ के सांसद हरिनारायण राजभर ने भी योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके अलावा वाराणसी में अवैध कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम को बीजेपी नेताओं ने खरी खोटी सुना कर मौके से हटा दिया।

ग्रामीणों की भीड़ देख एसडीएम भागे
ताजा घटनाक्रम मंगलवार का है। बाराबंकी जिला के सफदरगंज थाना क्षेत्र के चैला गांव में जिला प्रशासन की टीम कब्जा हटवाने के लिए गई थी। आरोप है कि यहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह का तालाब व सरकारी स्कूल की ज़मीन पर कब्ज़ा है। इस अवैध अतिक्रमण को हटाने गये नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम से ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। मौके पर एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी को बुलाया लिया गया। तब तक भाजपा नेताओं ने सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा को मौके पर बुला लिया। सांसद प्रतिनिधि की प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक होने लगी। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ते देख एसडीएम गांव से जाने लगे।

सांसद ने दी बाराबंकी में जीना मुश्किल करने की धमकी 
यह सब चल ही रहा था कि मौके पर जिले की सांसद प्रियंका रावत भी पहुंच गई। आरोप है कि वो पहुंचते ही एसडीएम पर आग बबूला हो गईं और नोंकझोंक करने लगी। बताया जा रहा है कि सांसद ने आईएएस अधिकारी को अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। सांसद बोली कि तुम्हारे जैसे कई एसडीएम हमारे घर में हैं। काम करना है तो ठीक से करो वार्ना कहीं ऐसी जगह फेंकवा दूंगी पता नहीं चलेगा। आरोप है कि भाजपा सांसद प्रियंका रावत ने एसडीएम के लिए ग्रामीणों से से कहा कि खदेड़ दो जरा इसे, पकड़ो इसे मारो। ऐसी भाषा सुनकर एक आईएएस अधिकारी काफी तनाव में है। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने एसडीएम को बाराबंकी में जीना मुश्किल करने तक की धमकी दे डाली। हालांकि सांसद के गुर्गों को भारी पड़ता देख सफदरगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने एसडीएम को सुरक्षा घेरे में लिया और वापस लौट गए। कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक तरफ जहां सीएम योगी भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके ही नेता अवैध कब्जा करके कुंडली मारकर बैठे हैं। इसके पहले भी प्रियंका रावत ने बाराबंकी के तत्कालीन एएसपी को खाल खिंचवाने की धमकी दी थी।