अखिलेश को रोके जाने पर भड़कीं मायावती, कहा-बीजेपी सरकार की तानाशाही, लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रोके जाने को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा की एलान्स पार्टनर व बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय व बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक।’’

दूसरे ट्वीट में मायावती ने सवाल खड़ा किया कि, ‘‘क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूण। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।

Ajay kumar