100 के नोटों की कालाबाजारी शुरू, विदेशी लोग बोले- इंडिया नहीं आएंगे, बताई ये वजह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 07:14 PM (IST)

आगरा: केंद्र सरकार ने तो कालेधन पर लगाम कसने के लिए 500 और 1000 के नोट पर बैन तो लगा दिया लेकिन इसका सीधा असर विदेशी पर्यटकों पर पड़ता भी दिख रहा है। पीएम मोदी के अचानक इस फैसले से यूपी के आगरा में ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ताजमहाल के बाहर 100 रुपए के नोट की कालाबाजारी चल रही है। टिकट काउंटर पर कार्ड से पेमेंट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कई लोगों को बिना ताज देखे भी लौटना पड़ रहा है।

100 के नोटों की कालाबाजारी शुरू
सुबह से ही ताजमहल के टिकट काउंटर पर विदेशी पर्यटक गुस्‍से में हैं। किसी के पास छोटे नोट नहीं हैं। वे टिकट नहीं ले पा रहे हैं। ताजमहल में देसी पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए है। विदेशी पर्यटक जब दो-तीन लोगों के साथ ताज देखने पहुंचते हैं। ऐसे में तीन टिकट के लिए उन्‍हें 100 रुपए के तीन नोटों की जरूरत पड़ रही है। इसीलिए कुछ लोगों ने यहां सौ के नोट की कालाबारी शुरू कर दी है। कुछ स्‍थानीय लोग तो 500 रुपए का नोट लेकर 100 रुपए के चार नोट पर्यटकों को बेच रहे हैं।

पर्यटन बोले- अब वापस इंडिया नहीं आएंगे
ब्रिटेन से आए 55 साल के पर्यटक डेविड अपनी पत्‍नी और बच्‍चे के साथ ताजमहल के टिकट काउंटर पर 3 घंटे तक खड़े रहकर वापस लौट गए। उन्‍होंने कहा कि इंडियन गवर्मेंट ने हमारे साथ और सबके साथ गलत किया है। अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने से वह ताज नहीं देख पा रहे हैंं। अब वापस इंडिया नहीं आएंगे।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें