लोगों के खून पसीने की कमाई को मोदी ने एक झटके में कर दिया रद्दी: राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 01:47 PM (IST)

हाथरस: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों खून पसीने की कमाई को एक झटके में ही रद्दे कर दिया। पूरे देश को लाइन में लगा दिया। बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनों में एक भी कालेधन का आदमी नहीं दिखा। जितने भी लोग लाइनों दिखे सब आम आदमी थे। राहुल गांधी ने ये बातें हाथरस में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान कही। 

यूपी में बनेगी सपा-कांग्रेस की सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। 

समझाया SCAM का नया मतलब
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए च्स्कैमज् के मतलब पर भी राहुल गांधी ने पलटवार किया। राहुल गांधी ने अपने ही अंदास में स्कैम का मतलब जनता को समझाया। राहुल ने कहा कि एस का मतलब-गरीब लोगों की सेवा, सी-करेज (बहादुरी), ए-एबिलिटी (वायदे पूरे करने की क्षमता), एम-मोडेस्टी। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें