चार रातें बिताईं दूल्हे संग, ससुराल से मायके आई दुल्हन; फिर अचानक रहस्यमयी ढंग से हुई लापता- मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:15 PM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक परिवार की खुशियां कुछ ही दिनों में मातम में बदल गईं। मामला फिरोजाबाद जिले का है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही अपने मायके से अचानक लापता हो गई। यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है और परिवार वाले बेहद परेशान हैं।
शादी के 4 दिन बाद मायके आई, फिर अचानक गायब
फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी 4 जुलाई 2025 को हाथरस निवासी एक युवक से धूमधाम से की थी। शादी के बाद दुल्हन पहली बार 10 जुलाई को अपने मायके आई थी। परिवार ने उसका बड़े प्यार से स्वागत किया। मगर 12 जुलाई की सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो देखा कि दुल्हन घर से गायब है। उन्होंने पूरे मोहल्ले में ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर लगाया गंभीर आरोप
दुल्हन के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले आकाश राठौर पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आकाश पहले से ही उनकी बेटी को परेशान करता आ रहा था और शादी से पहले भी गलत हरकतें कर चुका था। उन्होंने इसकी शिकायत आकाश के परिवार से भी की थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। परिजनों का दावा है कि 12 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे आकाश ही उनकी बेटी को भगा ले गया।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
जब दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवारवालों ने पुलिस से संपर्क किया। थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आकाश राठौर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दुल्हन को खोज निकाला जाएगा।
ससुराल वाले भी सदमे में, मोहल्ले में चर्चा तेज
इस घटना की खबर मिलते ही दुल्हन के ससुराल वाले भी बेहद परेशान हैं। वे लगातार मायके वालों के संपर्क में हैं और पुलिस जांच में भी सहयोग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें समाज और रिश्तेदारों को क्या जवाब दें, समझ नहीं आ रहा। वहीं, मोहल्ले में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।