निगरानी समिति के समक्ष पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, यौन शोषण के सभी आरोपों का किया खंडन
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:03 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को सरकार की ओर से नियुक्त निगरानी समिति के समक्ष पेश हुए और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। समिति बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की अध्यक्षता वाली समिति का गठन 23 जनवरी को हुआ था। देश के कई नामी पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण पर कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने, धमकाने और तानाशाही तरीके से खेल निकाय का संचालन करने के आरोप लगाए थे। सुनवाई में बृजभूषण 20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे। सुनवाई तीन घंटे चली।
बृजभूषण ने सभी आरोपों को किया खारिजः सूत्र
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बृजभूषण ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। बृजभूषण हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) मुख्यालय के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया से बचते रहे।
बृजभूषण शरण सिंह पर क्या है आरोप?
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर नामी पहलवानों ने यौन शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया भी शामिल हैं। मंत्रालय ने शनिवार को ही WFI के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए संस्था के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था। मंत्रालय ने खेल निकाय के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए तोमर को निलंबित किया।
आरोप सच हुआ तो फांसी लगा लूंगा - भूषण
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप पर ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सामने आकर अगर कोई साबित करे कि ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा। वो आरोपो का पूरी तरह से नकार रहे है। बता दें कि बृजभूषण सिंह डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष होने के साथ ही यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं। इनकी गिनती उत्तर प्रदेश के बाहूबली नेताओं में की जाती है।