जौनपुर में भाई-बहन की हुई शादी! लड़के ने किया अजीब दावा- ''साफा पहनने के शौक में दीदी के साथ बैठ गया''

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:52 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि सामूहिक विवाह के इस आयोजन में एक भाई और बहन को शादी के लिए बैठाया गया था। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 1001 जोड़ों का विवाह किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया था

सामूहिक विवाह में हुई भाई-बहन की शादी!
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12 मार्च को जौनपुर के शाही किले में आयोजित जौनपुर महोत्सव के दौरान हुई। इस महोत्सव में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 1001 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें से एक जोड़ा जौनपुर के मडियाहू क्षेत्र के भाई-बहन का था। जब इस बारे में परिवार से पूछा गया, तो लड़के ने बताया कि वह शौकिया तौर पर साफा पहनकर अपनी बहन के साथ विवाह समारोह में बैठ गया था। सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में हंगामा मच गया है।

सार्वजनिक नहीं की गई विवाह की सूची
बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह की लिस्ट को लेकर भी सवाल उठे हैं। समाज कल्याण विभाग से कई बार लिस्ट मांगी गई थी, लेकिन विभाग ने उसे सार्वजनिक नहीं किया। इस कारण विवाह में हुए फर्जीवाड़े को लेकर जानकारी हासिल करना मुश्किल हो गया।

प्रशासन ने शुरू की जांच, रोक सकते हैं सहायता धनराशि
जौनपुर के प्रभारी मंत्री एके शर्मा के सामने जब सामूहिक विवाह में धांधली का मामला उठाया गया, तो जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और यदि जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है, तो सहायता धनराशि को रोका जाएगा।

चाची ने खोली पोल, लड़के का कुछ पता नहीं
सोशल मीडिया पर भाई-बहन की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस मामले में सवाल उठने लगे। मडियाहू के मईडीह जगन्नाथपुर में समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान लड़के की चाची ने बताया कि उनका भतीजा सामूहिक विवाह के आयोजन से 15 दिन पहले गांव आया था, और उसके बाद वह कहीं नहीं दिखा। वहीं, लड़की ने बताया कि शादी के बाद उसका पति मुंबई चला गया है। यह मामला अब जांच के दायरे में है, और प्रशासन ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static