बसपा को फिर बड़ा झटका: 2 पूर्व प्रत्याशी समेत 35 लोगों ने छोड़ी पार्टी

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 04:25 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा)- बहुजन समाज पार्टी के चार स्थानीय नेताओं ने आज पार्टी छोडऩे की घोषणा की जिसमें बसपा के इलाहाबाद जिला प्रभारी एवं छह मंडलों के संयोजक रहे अजय श्रीवास्तव, पूर्व जिला प्रभारी राजू पाल, माशूक खान और मंजीत कुशवाहा शामिल हैं। 

अजय श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पिछले 20-21 साल से पार्टी की सेवा की, लेकिन पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आगामी नगर निगम चुनावों के पहले धन उगाही के लिए अपने एजेंट नियुक्त कर दिए हैं जो टिकट देने के नाम पर जोड़ तोड़ कर रहे हैं। इन्हीं सब चीजों के आजिज आकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे इंद्रजीत सरोज ने पार्टी छोड़ दी और अब हम भी बसपा से नाता तोड़ रहे हैं।’’

जिले की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे माशूक खान ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे 35 नेता आगामी 21 सितंबर को इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।’’ उन्होंने बसपा पर तंज कसते हुए कहा, 'हाथी पर बैठकर शुगर बढ़ गया है, अब हम सब साइकिल चलायेंगे और स्वास्थ्य लाभ लेंगे।’’  बसपा से इस्तीफा देने वाले मंजीत कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य हैं।