61 साल की हुईं मायावती, सादगी से मनाएंगी जन्मदिन, चुनाव आयोग की भी रहेगी नजर

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 08:51 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती आज 61 साल की हो गई हैं। इस बार मायावती अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाएंगी। हालांकि अपने जन्मदिन पर करोड़ों रुपए की माला पहनने से वे पहले सुर्खियों में आ गई थीं। इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर वे बिना किसी ताम-झाम के बीएसपी पर एक ब्लूबुक लॉन्च करेंगी। ये किताब उनके जीवन पर आधारित है। मायावती को उनकी पूरी पार्टी और दूसरे दलों के नेत बहन जी कहकर बुलाते हैं। मायावती अपना जन्मदिन जन-कल्याण दिवस के रूप में मनाती हैं लेकिन इस बार आचार संहिता लगी होने की वजह से है उन्होंने अपने जन्मदिन समारोह को उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड से अलग रखा है और साथ ही इस मौके पर वे कोई घोषणा भी नहीं करेंगी।

आज करेंगी प्रेसवार्ता
अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने कुछ करीबी लोगों से मिलने और प्रेसवार्ता की योजना बनाई जिसमें वे जनहित के कुछ मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी बात रखेंगी। मायावती के जन्मदिन के लिए बीएसपी वार रूम ने ख़ास तैयारी की है। ट्विटर से लेकर फेसबुक और व्हाट्सऐप पर भी जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई है। पार्टी की तैयरी ट्विटर पर मायावती को ट्रेंड कराना है। यूपी में जहां-जहां केक कटेगा, वहां बड़े स्क्रीन लगा कर माया के प्रैस कांफ्रेंस को लाइव दिखाया जाएगा। मायवती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को दिल्ली में हुआ था। 1995 में मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं। गौरतलब है कि 2012 से यूपी की सत्ता से बेदखल होने के बाद मायावती आगामी चुनाव में सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है।