बसपा सांसद मुनकाद अली के बेटे पर गिरी गाज, मायावती ने पार्टी से निकाला

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 07:59 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राज्यसभा सांसद व पूर्व में पश्चिम क्षेत्र के कोर्डिनेटर रहे मुनकाद अली के बेटे को पार्टी से निकाल दिया है। 

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मुनकाद अली के बेटे की शिकायतें मिल रही थी। अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर वे जमीन कब्जाने में लगे थे। शिकायत मिलने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। 

मायावती ने आज कहा कि उनकी वजह से बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उस समय केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी। मैंने समर्थन के बदले वीपी सिंह से बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान देने की शर्त रखी। जिसे उन्होंने मान लिया। 

मायावती ने फिर दोहराया कि बीजेपी ने ईवीएम के कारण निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। मायावती ने कहा कि गुजरात चुनाव से पहले बाबा साहेब के नाम पर स्मारक का उदघाटन कर बीजेपी राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। लेकिन जनता बीजेपी के साथ नहीं आएगी।