AMU और जामिया के बेकसूर छात्रों के साथ है बसपा: मायावती

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:01 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएए (नागरिकता संसोधन कानून) के खिलाफ हुई हिंसा मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नए कानून के खिलाफ हुई हिंसा मामले में एएमयू (अलीगढ़ मुएिलम यूनिवर्सिटी) और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के बेकसूर छात्रों और शिकार हुए आम लोगों के साथ बसपा खड़ी है। 

मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में तथा पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आमलोग शिकार हुए हैं यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है तथा पार्टी पीड़ितों के साथ है।’’

‘‘ऐसे में उ.प्र. व केन्द्र सरकार को चाहिये कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिये तथा पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए।’

 ‘वरना यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही, सभी साम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखें।’


अलीगढ़ और मेरठ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर एएमयू में चल रहे विरोध-प्रदर्शन ने रविवार रात को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में डीआईजी, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाब में आरएएफ ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए कैम्पस के अंदर खदेड़ दिया।

देर रात पुलिस कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारी छात्रों को कैम्पस से दबोचकर थाना सिविल लाइन भिजवा दिया। देर रात एडीजी जोन अजय आनंद भी एएमयू कैम्पस पहुंच गए। उधर रजिस्ट्रार ने पांच जनवरी तक एएमयू बंद किए जाने व परीक्षाएं रद्द कर दी। छात्रों को हॉस्टल खाली करने के आदेश भी कर दिए गए। डीएम ने तत्काल प्रभाव से अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं सोमवार की रात 10 बजे तक बंद करने के आदेश कर दिए। वहीं शहर के 100 से अधिक निजी व कान्वेंट स्कूलों ने सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static