गाजियाबाद में फ्लाईओवर से बस गिरी, 1 की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 06:24 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू बस के फ्लाईओवर से नीचे गिरने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी ट्रैवल कंपनी की चाटर्ड बस बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के स्टाफ को लेकर लालकुआं से गाजियाबाद आ रही थी कि भाटिया मोड़ के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुये नीचे गिर गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छह अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन की मदद से बस को हटाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर है। पुलिस ने हालांकि मौत की पुष्टि अभी नहीं की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

static