बस पॉलिटिक्स: मायावती के सवालों में फंसी कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 04:55 PM (IST)

लखनऊ: यूपी सरकार और कांग्रेस के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे बस पॉलिटिक्स में बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद पड़ी हैं। मायावती ने कांग्रेस से एक ऐसा सवाल किया है जिसमें वह पूरी तरह से फंसती नजर आ रही है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अडऩे की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिए, यह ज्यादा उचित व सही होगा।’

इस दौरान मायावती ने बीजेपी को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। ’

बुधवार को उन्होंने बस मामले पर चार ट्वीट किए-
पहले ट्वीट में मायावती ने कहा, 'पिछले कई दिन से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये पार्टियाँ आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी से ध्यान हटा रही हैं?'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'यदि ऐसा नहीं है तो बसपा का कहना है कि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अडऩे की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिये, यह ज्यादा उचित व सही होगा।'

मायावती ने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बसपा के लोगों ने अपने सामथ्र्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में ना पड़कर पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है अर्थात भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है।' 

बसपा नेता ने अपने चौथे ट्वीट में कहा, 'साथ ही, बसपा की कांग्रेस पार्टी को यह भी सलाह है कि यदि उसे श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही उनकी घर वापसी में मदद करनी है अर्थात ट्रेनों से नहीं करनी है तो फिर इनको अपनी ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगा देनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।'

इससे पहले मायावती ने पहले भी कांग्रेस के 1000 बसाें पर संशय जताया था। उन्हाेंने ट्वीट कर कहा था कि-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static