जीवनसाथी के झूठे बयान को आधार बनाकर शादी से नहीं पा सकते छुटकाराः दिल्ली हाईकोर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक प्रेम विवाह मामले में अहम फैसला सुनाया है। उच्च न्यायालय ने एक प्रेम विवाह को रद्द करने से इनकार करते हुए कहा कि जीवनसाथी के परिवार या संपत्ति के संबंध में फर्जी / झूठे बयान देकर शादी रचाए जाने को आधार बनाकर विवाह से 'छुटकारा ' नहीं पाया जा सकता।

PunjabKesari

पति ने धोखाधड़ी के आधार पर अपनी शादी को रद्द करने का अनुरोध किया
 विवाह को रद्द कराने के लिए अदालत का रुख करने वाले पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने विवाह से पहले सौन्दर्य प्रसाधन के क्षेत्र में काम करने और उसकी संपत्ति पर साथ में व्यवसाय शुरू करने का झूठा वादा किया था। पति ने धोखाधड़ी के आधार पर हिंदू विवाह अधिनियम (एचएमए) के तहत अपनी शादी को रद्द करने का अनुरोध किया है और दावा किया है कि उसकी पत्नी बाद में "फरार हो गई थी। याचिका में पति ने कहा है कि वह शादी से पहले अपनी पत्नी से मिली झूठी जानकारी के बहकावे में आ गया था।

PunjabKesari

न्यायमूर्ति ने पति के दावों को किया खारिज
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने पति के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि शादी रद्द करने के लिए 'धोखाधड़ी' विवाह के लिए मूल आधार पर जुड़े ठोस तथ्यों को जानबूझकर छिपाए जाने का मामला होना चाहिए। अदालत ने कहा कि मौजूदा मामले में, कथित अभ्यावेदन न तो विवाह समारोह की प्रकृति से संबंधित है और न हीं इससे वैवाहिक' संबंध प्रभावित होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static