घूस लेते कैमरे में कैद हुआ बाबू, कहा-DM के कहने पर लेता हूं पैसे, इससे वह बहुत खुश हाेते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 03:34 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करते हाें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ आैर ही है। हम आपकाे ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जहां जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू खुलेआम घुस ले रहा है। पंजाब केसरी के रिपाेर्टर जाहिद इमाम ने जब इस बारे में आराेपी घूस खोर लिपिक (बाबू) से बात किया ताे उसने बेहद चाैंकाने वाला खुलासा किया। बाबू ने बताया कि हम जाे कर रहे हैं ये जिलाधिकारी के संज्ञान में है। उन्हीं के अकाउंट में पैसा जाता है। 

मामला मऊ जिले के जिलाधिकारी कार्यालय का है। जहां तैनात फैजुल रहमान लिपिक (बाबू) के पद पर कार्यरत हैं। इस महाशय का कार्य लाेगाें का फ्री में हैसियत प्रमाण पत्र बनाना है। लेकिन इसके एवज में वह लाेगाें से पैसे एेंठता है। बाबु के धन उगाई का वीडियाे साेसल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। 

DM साहब के कहने पर लेते हैं पैसा
जब इस मामले में पंजाब केसरी की टीम ने आराेपी लिपिक फैजुल रहमान से बात किया तो उन्हाेंने कहा कि हां पैसे लिए हैं। ये काम हम अपनी मर्जी से नहीं करते, डीएम साहब के कहने पर हम लोगों से पैसे लेते हैं। डीएम साहब ने कहा है कि जो व्यक्ति ख़ुशी से पैसे दे उसी से लेना और जो न दे उससे न लेना। ये पैसा डीएम साहब के खाते में जाता है। 

हमारी इस मेहनत से सभी अधिकारी हैं खुश
इतना ही नहीं बाबू ने बताया कि हमारी मेहनत देख सभी अधिकारी (जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व् उपजिलाधिकारी ) हमसे खुश रहते हैं। जो व्यक्ति अपनी ख़ुशी से पैसे देता है तो उसे ले लेते हैं और जो नहीं देता है तो उससे कुछ नहीं कहते हैं। ये पूरा मामला जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के संज्ञान में है।

DM-SDM मिलकर कराते हैं धन उगाही-प्रत्यक्षदर्शी 
इस बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है वो सत्य है । ये बाबू हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी पैसे लेता है। ये बात जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के संज्ञान में है। यही लोग धन उगाई कराते हैं। 

Punjab Kesari