धामी सहित 200 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 09:41 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के धारचूला में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने भाजपा के प्रत्याशी धन सिंह धामी तथा उनके 200 समर्थकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की शिकायत पर शनिवार रात मामला पंजीकृत किया गया। आरोप है कि धामी तथा उनके समर्थकों की ओर से धारचूला के गांधी चौक में शनिवार को आदर्श आचार संहिता तथा कोविड महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर जनसभा तथा रैली आयोजित की गई। वहीं निर्वाचन आयोग की सर्विलांस टीम की ओर से धारचूला कोतवाली में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई। भाजपा प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 171 (ज), 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Content Writer

Nitika