योगी आदित्यनाथ बने सांसदों के मॉनि‍टरिंग कमेटी के अध्‍यक्ष

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 02:58 PM (IST)

गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को सांसदों के वेतन-भत्तों और अन्य सुविधाओं के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। ये जानकारी इस कमेटी के वरिष्ठ निजी सचिव आर.बी.एस. रावत ने दी। बता दें, की यह कमेटी संविधान के अनुच्छेद 106 के अनुसार सांसदों के वेतन-भत्तों और अन्य सुविधाओं के लि‍ए काम करेगी। वहीं बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ को इस कमेटी का तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया हैं। 

गौरतलब है कि इस कमेटी में लोकसभा के 10 सदस्य और राज्यसभा के 5 सदस्य होंगे। जिसमें लोकसभा से सुदीप बन्दोपाध्याय, थुपस्तान छेवांग, अधीर रंजन चौधरी, सी.एस. पुट्टा राजू, गोकाराजू गंगा राजू, वी. सत्यबामा, राजू शेट्टी, डॉ. सत्यपाल सिंह व प्रवेश सिंह वर्मा होंगे। वहीं राज्यसभा से रीताब्रता बनर्जी, अनिल देसाई, डॉ. सी.पी. ठाकुर, के. रहमान खान और सुखेन्दु शेखर रॉय सदस्य होंगे। 

Up News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें