कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा- उत्तराखंड में फिलहाल शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:09 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने कहा कि तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण फिलहाल चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए नहीं खोली जा रही है। इससे पहले, सोमवार को स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया गया था।

इस संबंध में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बताया है कि अभी यात्रा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी नहीं हैं और इसके लिए बोर्ड ने 15 दिन का समय मांगा है। उनियाल ने कहा, ‘‘जैसे ही हमारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, हम चारधाम यात्रा आंशिक या पूरी तरह से खोलने का निर्णय ले सकते हैं। हालांकि यह उस समय की परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा।''

वहीं सोमवार को लिए गए निर्णय में जिन जिलों में चार धाम स्थित हैं, उन जिलों के निवासियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ मंदिरों के दर्शन की अनुमति दी गई थी और कहा गया था कि चमोली जिले के निवासी बद्रीनाथ धाम, रूद्रप्रयाग जिले के निवासी केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static