CM और स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट पहुंचकर अंकिता के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 05:09 PM (IST)

 

 

पौड़ी(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज अंकिता भंडारी के गांव श्रीकोट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के माता पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।



मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और यह पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। मामले की जांच को डीआईजी पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई है जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से संवेदना व्यक्त करते हुए दुख: जताया।



वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक माता-पिता के लिए यह बहुत बड़े दुख का समय होता है। आज उत्तराखंड सरकार और पूरा उत्तराखंड आपके साथ है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार अंकिता के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

Content Writer

Nitika