उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में उपराष्टूपति वेंकैया नायडू से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 03:15 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने भी अलग से उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के आधिकारिक आवास पर दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की उनकी तस्वीरें ट्वीट की हैं। वहीं इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी मुआवजा अवधि को पांच साल बढ़ाकर जून 2027 तक करने का आग्रह किया।

बता दें कि रावत ने केन्द्रीय कपङा, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी भेंट की। स्मृति ईरानी ने राज्य में शिल्पकला आधारित पर्यटन ग्राम स्थापित करने और उसे ‘होम स्टे' से जोड़ने पर जोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static