मुजफ्फरपुर कांड पर बोले नीतीश- लोगों की भावना से विपक्ष को कोई मतलब नहीं

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 03:28 PM (IST)

पटना: मुजफ्फरपुर कांड में विपक्ष की आलोचना झेल रहे सीएम नीतीश कुमार ने आज संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। अब पटना हाईकोर्ट सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग करेगा। दोषी कोई भी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

तेजस्वी यादव के जंतर-मंतर पर धरने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। उनके कैंडल मार्च को देखकर हैरानी हुई। नारी के सम्मान के लिए धरना देने वाले हंस रहे थे। विपक्ष को लोगों की भावना से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जितना बोलना हैं वो बोल सकते हैं। बयानबाजी करने के लिए सब स्वतंत्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष हमेशा आरोप लगाता है कि सरकार कुछ कर नहीं रही, तो उनको बता दें कि हमारी सरकार की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरपुर कांड को लेकर राज्य में गलत वातावरण बनाया जा रहा है। हमारी सरकार कभी भी इस मामले में चुप नहीं थी। सीबीआई से मामले की जांच करवाई जा रही है। दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।  

Deepika Rajput