कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी सख्त नाराज, डीजीपी और गृह सचिव को किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 07:15 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नाराज हैं। आज बुलाई गई कैबिनेट बैठक में उन्होंने डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया। कैबिनेट की बीच बैठ में ही डीजीपी सुलखान सिंह और प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा को सीएम ने बुला लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर सख्त निर्देश दिए। 

योगी सहारनपुर घटना को लेकर नाराज हैं। क्योंकि अधिकारियों के दौरे के बाद भी वहां के हालात खराब चल रहे हैं। आज उपद्रवियों ने न केवल खूब उत्पात मचाया बल्कि पुलिस की 3 गाडिय़ों को भी आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं पथराव के साथ उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। बता दें कि सहारनपुर में पिछले 20 दिन से बवाल हो रहा है। 

आज योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर पहुंचे थे जहां उनका जमकर विरोध हुआ। कुछ लोगों ने न केवल मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि वहां लगे उनके पोस्टर को भी फाड़ डाला। इसी मामले को लेकर योगी ने दोनों अधिकारियों को तलब किया है। हालांकि इसके बाद उन्होंने क्या निर्देश दिए इसके बारे में अभी ज्ञात नहीं हुआ है।