चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, कामतानाथ मंदिर से शुरू करेंगे परिक्रमा

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 10:27 AM (IST)

चित्रकुटः प्रदेश के मुखिया कल से बुंदेलखंड में 2 दिन के दौरे पर है। बीते दिन जहां सीएम ने हमीरपुर और महोबा में जनसभाएं की, वहीं आज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे है। सीएम योगी यहां से कामतानाथ मंदिर जाएंगे और अपनी 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा शुरू करेंगे।

बता दें जिस तरह योगी ने अयोध्या के लिए कई अहम परियोजनाएं शुरू की थीं, वैसे ही चित्रकूट धाम के लिए भी अहम योजना शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां भी योगी सरकार विकास कार्य तेज कर सकती है।

दरअसल, सीएम बनने के बाद योगी की यह पहली चित्रकूट यात्रा है। इस लिहाज से भी यह काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि भगवान राम ने चित्रकूट में ही अपने वनवास का वक्त बिताया था। चित्रकूट को भगवान राम का दिव्य धाम भी कहा जाता है।

योगी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हिंदू तीर्थस्थलों के विकास के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। सियासी पंडित इसे हिंदू वोट बैंक को लुभाने की कोशिश भी मान रहे हैं।