CM योगी की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार पूछ पाए सिर्फ एक सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:29 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार सिर्फ एक ही सवाल पूछ सके। लोक भवन में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में हुई प्रेस वार्ता में योगी ने सबसे पहले सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों का ब्योरा दिया।

जानकारी के अनुसार योगी की बात जैसे ही समाप्त हुई, रोजगार एवं छोटे मझोले अखबारों को लेकर एक सवाल किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में हर वर्ग के लिए कार्य करने को कृत संकल्पित है। इसके बाद जब संवाददाताओं ने और सवाल पूछने चाहे तो योगी ‘धन्यवाद’ कहते हुए प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर उठ गए और मुख्य हॉल से बाहर निकल गए।