स्वतंत्रता दिवस की सीएम याेगी ने दी देशवासियाें काे बधाई, कहा-युवा अपने संकल्प काे पहचानें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:13 AM (IST)

लखनऊः स्वतंत्रता दिवस के माैके पर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में झंडाराेहण किया। इस दाैरान उन्हाेंने देशवासियाें काे स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई दी। याेगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है जाे देश के स्वतंत्रता आंदाेलन में अग्रणी रहा है। प्रदेश के युवा अपने संकल्प काे पहचानें। 

याेगी ने कहा कि देश ने 71 साल में बहुत कुछ सीखा है। अभी भी बहुत कुछ करना बाकी रह गया है। आजादी के इतने वर्षाें में हमने कई बड़ी चुनाैतियाें का सामना किया है। देश का अतीत भी गाेरवशाली रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता का अर्थ व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं बल्कि स्वधीनता के मूलभाव काे समझना हाेता है। साथ ही उन्हाेंने कहा कि न्यू इंडिया के सपने काे साकार करना है। उत्तर प्रदेश अपनी भूमिका काे फिर से पहचाने। 150वीं जयंती पर यूपी पूरी तरह से शाैंच मुक्त हाेगा। 

Ajay kumar