सोमवार को 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, देंगे करोड़ों की सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 10:04 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जनवरी को 2 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गोरखपुर जिले में 750 करोड़ 65 लाख की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी 29 और 30 जनवरी को 35 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 64871.32 लाख रुपए है। इसके साथ ही 10194.18 लाख की पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री गोरखपुर जिले के जंगल कौडिया में 9 योजनाओं का शिलान्यास तथा 11 योजनाओं का लोकार्पण, गोरखपुर शहर में 22 योजनाओं का शिलान्यास एवं 35 योजनाओं का लोकार्पण तथा भटहट क्षेत्र में 4 योजनाओं का शिलान्यास 9 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें 23 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, 19 सड़कों का शिलान्यास, 5 नलकूप और 2 समूह पेयजल योजना का शिलान्यास तथा 29 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण, 2 पुलों का लोकार्पण आदि प्रमुख हैं।

इसके साथ ही वह स्पोटर्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। योगी जिले में पूर्ण हो चुकी 2 पुल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें एक महेशरा पुल गोरखपुर को नेपाल से जोड़ता है। सोनौली-गोरखपुर मार्ग पर चिलुआताल पर स्थित महेसरा पुल 1476.16 लाख रूपए से बनकर तैयार हो चुका है। इसके साथ ही कटाई टीकर-जोगियाखोर मार्ग पर आमी नदी पर 2516.41 लाख से बने पुल का लोकार्पण करेंगे।