आचार संहिता के नकाब के पीछे शर्मिंदा हुई मानवता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 01:41 PM (IST)

गाजियाबाद(आकाश गर्ग): गाजियाबाद में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर एक युवक के साथ प्रशानिक अधिकारी की बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल कल लोनी में सपा के प्रत्याशी राशिद मलिक ने बिना परमिशन एक रोड शो किया। आचार सहिंता के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन ने राशिद मलिक को गिरफ्तार कर रोड शो रुकवा दिया गया। 

इस बीच एक युवक गाडी के बोनट पर बैठकर राशिद के सपोर्ट में नारे लगा रहा था। उसके हाथ में पलस्तर भी चढ़ा हुआ था। यहीं पर आचार  संहिता के नकाब के पीछे मानवता शर्मिंदा हो गयी। लोनी उप जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने युवक को गिरेबान से पकड़कर जमीन पर पटक दिया। उप जिलाधिकारी की दबंगई की तस्वीर कैमरे में भी कैद हो गयी। राशिद मलिक ने इस युवक को उपजिलाधिकारी के हाथों से छुड़वाया। सवाल खड़ा हो रहा है कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी होने के बावजूद इस तरह से आपा खोना कितना ठीक है। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें