वाह: कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए बसपा सांसदों-विधायकों ने कंट्रीब्यूट किये 1 करोड़ 25 लाख

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:34 AM (IST)

यूपी डेस्क: कोरोना महामारी के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसदों और विधायकों ने सराहनीय कदम उठाया है। इन सांसदों और विधायकों ने अपनी सांसद-विधायक निधि से 1 करोड़ और 25 लाख रुपये कोरोना वायरस की रोकथाम एवम्ं उससे पीड़ित लोगों के इलाज हेतु कंट्रीब्यूट किये हैं। बसपा नेताओं की इस मुहिम का लोगों ने तारीफ की है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari
बता दें कि अंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए हैं। वहीं लालगंज लोकसभा सीट से बसपा सांसद संगीता आजाद ने भी अपनी सांसद निधि से 50 लाख देने की पहल की है। इस मामले में बसपा विधायक भी पीछे नहीं हैं। आजमगढ़ की लालगंज सीट से विधायक आजाद अरिमर्दन ने भी अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये अवमुक्त किया है। 

सभी नेताओं ने बाकायदा अपनी लेटरहेड पर कारोना वायरस की रोकथाम एवम् उससे पीड़ित लोगों के एलाज हेतु कंट्रीब्यूट किये हैं। लोगों ने बसपा नेताओं की इस पहल का साधुवाद दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static