मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीगढ़ में बसपा से गठबंधन की तैयारी में जुटी कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 08:31 PM (IST)

यूपी डेस्क: 2019 लोकसभा चुनावों के लिए महागठबंधन के मद्देनजर कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए बसपा के साथ ‘पैकेज डील’ के लिए काम कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन राज्यों में कांग्रेस प्रभारियों को कहा है कि वे सीटों के बंटवारे पर नियम आदि को अंतिम रूप दें।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि विधानसभा चुनावों में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस सहयोगी दलों को साथ रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

एक प्रभारी ने बताया कि ‘हमने अपने पार्टी का काम कर दिया है। एक-दो दिनों में पार्टी अध्यक्ष तीनों राज्यों के राज्य प्रभारियों के साथ बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप देंगे। इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस और बसपा के बीच किसी तरह के दरार पडऩे के अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए बसपा के साथ बातचीत जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static