झारखंड में BJP की करारी हार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने एंकरों को दी ये चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 11:57 AM (IST)

यूपी डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीवी चैनलों के एंकरों को निशाने पर लिया है। कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी का इस्तीफा मांगने वाले झारखंड में बीजेपी की हार पर अपने बाप (मोदी) का इस्तीफा क्यों नहीं मांगते। कृष्णमने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘

PunjabKesari

किसलिए एंकराें पर साधा निशाना?
गाैरतलब है कि लाेकसभा चुनाव समेत प्रदेश के अन्य राज्याें में कांग्रेस की हार पर विभिन्न न्यूज चैनलाें द्वारा राहुल गांधी की इस्तीफे की मांग जाेर शाेर से प्रसारित की गई थी। इन्हीं खबराें काे लेकर प्रमाेद कृष्णम ने एंकराें पर निशाना साधा है। 
 

27 तारीख काे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत साेरेन
बता दें कि विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति माेर्चा आैर कांग्रेस गठबंधन ने सत्तारूढ़ बीजेपी काे हराकर बड़ी जीत हासिल की है। फिर से सरकार बनाने का दावा कर बीजेपी अकेले दम पर चुनाव में उतरी थी लेकिन उसका ये गणित पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ। बीजेपी काे मात्र 25 सीट ही मिली जाे बहुमत से 15 सीट पीछे है। वहीं जेएमएम गठबंधन काे कुल 47 सीटें मिली। जेएमएम अध्यक्ष हेमंत साेरेन 27 तारीख काे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

किस पार्टी काे मिली कितनी सीटें?
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static