UP निकाय चुनाव में करारी हार के बाद परिणामों की समीक्षा करेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 03:59 PM (IST)

लखनऊः यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आते ही जहां बंपर जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है, वहीं अपने गढ़ तक में एक भी सीट ना बचा पाने पर कांग्रेस ने समीक्षा का निर्णय लिया है। पार्टी ने कहा है कि निकाय चुनाव के परिणामों का पार्टी का प्रदेश नेतृत्व विस्तृत समीक्षा करेगा।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा, "सत्तारूढ़ दल के इशारे पर जिस प्रकार चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, उसके बावजूद नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराई है और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आम जनता दिखाई दी है।"

पांडेय ने कहा चूंकि चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं हैं इसलिए पार्टी उन कारणों पर विस्तृत विचार विमर्श करेगी। कुछ दिन पूर्व तक प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिख रहा था, परंतु किन गड़बड़ियों के चलते, चाहे उसमें ईवीएम रही हो, मतदाता सूची रही हो, प्रशासनिक दुरुपयोग रहा हो या कोई और गड़बड़ी रही हो, पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इसकी विस्तृत समीक्षा करेगा।