झंडा फहराने को लेकर सहारनपुर में बवाल,एहतियातन पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 08:58 PM (IST)

सहारनपुरः स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ कि दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। बवाल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

दरअसल, सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित मदरसा इस्लामिया बुस्तानल उलूम में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान बवाल हो गया। ध्वजारोहण के वक्त मविकला गांव में कुछ शरारती तत्वों ने झंडा फहराने का विरोध किया। 

इस पर पथराव हो गया। सूचना पर एसओ सदर वाई डी शर्मा मौके पर पहुंचे, पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा। एसपी सिटी प्रबल प्रताप कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और माहौल पर काबू पाया। 

पुलिस बल अब भी गांव में तैनात है और अवांछनीय तत्वों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। जानकारी के अनुसार, किसी के हताहत होने की कोई सूचना है। हालांकि कुछ एक लोगों को हल्की फुल्की चोटें जरूर आई है।