EVM में कथित छेड़छाड़ पर BSP की याचिका पर SC में सुनवाई आज

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: एमसीडी चुनाव से पहले जहां ईवीएम को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। वहीं ईवीएम में कथित छेड़छाड़ पर मायावती की पार्टी बीएसपी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

दरअसल दिल्ली में एमसीडी चुनाव का प्रचार चल रहा है। चुनाव आयोग के सामने समस्या अब सिर्फ चुनावों करवाने की नहीं है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता साबित करने की भी है।

मायावती की पार्टी बीएसपी की याचिका पर सुनवाई आज
आज सुप्रीम कोर्ट में बीएसपी की याचिका की सुनवाई होगी। बीएसपी ने भविष्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने या ईवीएम में VVPAT का इस्तेमाल अनिवार्य करने की मांग की है।

बता दें VVPAT तकनीक में वोट डालने के तुरंत बाद मशीन से पर्ची निकलती है, जिसपर वोट दिए गए उम्मीदवार का नाम निकलता है। गौरतलब है कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही एक याचिका लंबित है, जिस पर कोर्ट चुनाव आयोग से जवाब मांग चुका है।